कुछ है जो पाना चाहता हूं ,
जादा नहीं , लेकिन थोड़ा जीना चाहता हूं ।
कुछ पाना चाहता हूं ,
कुछ खोना चाहता हूं ,
कुछ अधूरे खॉबो को पूरा करना चाहता हूं ।
अधूरा हूं मै ,
कुछ पूरा होना चाहता हूं ।
बेसहारा हूं मैं,
कुछ सहारा बनना चाहता हूं ।
भटका हूं मै ,
कुछ मंजिलों में खोना चाहता हूं ।
चुप हूं मै ,
कुछ चिखना चाहता हूं ।
कुछ उमीद है ,
उन्हें आजमाना चाहता हूं ।
कुछ पल है ,
उन्हें धुंडना चाहता हूं ।
कुछ भिखरी हुई यादे ,
उन्हें समेटना चाहता हूं ।
कुछ अल्फाज़ है ,
उन्हें समझाना चाहता हूं ।
कुछ खोवाईशे है ,
इन खोवाईशो को , यूहीं कहना चाहता हूं ।
बस यूंही कहना चाहता हूं ।