आजादी के दिन ,
तुम भी आजाद हो जाओ।
क्यों भरे पड़े हो राग द्वेष से,
उसको तुम कहीं दूर चोड़ आओ ।
झंडा लगाओ या ना लगाओ ,
दिल में विश्वास जगाओ ।
हमारा भारत यूहीं आबाद रहे ,
कुछ रस्में इसके निभाओ ।
स्वतंत्र है हम ,
इसका आभास जगाओ ।
इस स्वतंत्रता दिवस पर ,
मिष्ठान खा कर खुशियां मनाओ ।
शुभकामनाएं आप सभी को ।