खाना बनाने में एक घंटा लगता है,
खाने में १५ से ३० मिनट और पचाने में ३ से ४ घंटे ।
अब इसको जीवन में समझते हैं,
जीवन में जितना समय रिश्ता बनाने में लगता है
उससे कम समय रिश्ता तोड़ने में लगता है ।
लेकिन टूटे हुए को जोड़ने में बनाने से भी ज्यादा समय लगता है।
यह सब पर लागू है , रिश्तों पर भी और चीजों पर भी।