मेरे अभिमान हो मेरा स्वाभिमान हो,
हमेशा कहूँगा आप मेरे भगवान हो…
धरती पर जो खड़ा हूँ मैं,
तो आपका ही वरदान हूँ…
जन्म मिला है माँ से अगर,
आप ही मेरी पहचान हो…
ओ पापा आप ही मेरी पहचान हो,
आप ही मेरी जान हो…
डी. एल. डब्ल्यू. के मेले मैंने कंधों पर बैठ के घूमे है,
छोटी गलती होने पर भी कई बार आपने माथे मेरे चूमे हैं…
अगर माँ ने अपने हाथों से खाना है खिलाया,
आपने भी पापा मुझको पढ़ना है सिखाया…
माँ ने पैरों पर अगर चलना है सिखाया,
तब पापा आपने भी तो उनपर खड़ा होना है सिखाया…
मेरी बड़ी गलतियों पर आपने डांट है लगाया,
मेरी हर कामयाबी पर गले भी है लगाया…
ख़ुद खड़ा हो धूप मे मुझे छांव मे खड़ा किया,
मुझको पिला कर ठंडा कोला ख़ुद पसीने का घुट पिया…
जो मुझे मिल न सका,
वो मेरे पापा ने है दिया…
Love you पापा
Happy Birthday
Papa…
-Adamya Tripathi